Header Ads

Header ADS

How to add, subtract, multiply and divide in C language

Addition, Subtraction, Multiply and Divide in C language

           हम C language में कैसे दो या दो से अधिक नंबर को जोड़ा घटाया गुणा तथा भाग किया जा सकता है सबसे पहले तो हम अपने आउटपुट को imagine  करते है कि हमे आउटपुट कैसा चाहिए  तो सबसे पहले हम चाहते है कि user जब program को open करे तो use एक message शो हो कि वो इस program से क्या कर सकता है जैसे कि वह इस program से नंबर जोड़ सकता है या घटा सकता है या और कुछ |

 

                 "Addition of two numbers"
     Sum of 5 and 7 is 12
                       

  Coding in C language

                                 


  #include<stdio.h>
  #include<conio.h>
  void main()
   {
      int a=5,b=7;
      clrscr();
      printf("\t\t\"Addition of two numbers\"\n);
      printf("Sum of %d and %d is %d",a,b,a+b);
      getch();
    }


 Variables

             हम जिन दो numbers को जोड़ना चाहते है उन दो numbers को hold यानी रखने के लिए उमे दो variables declare करते है  हमने इस program में दो variables a और b लिए है हमने इस variables में values a=5 और b=7 assign यानी संरक्षित कर दी है हमे इन variables को declare करने से पहले इनका type भी बताना होता है जैसे मैंने values integer(पूर्ण संख्या ) ली है तो मैंने variables declare करने से पहले  उसका type int दिया है इसी तरह अगर आप values दशमलव में लेना चाहते है तो variables में float type देना होगा  

  How to compiler execute the program

      सबसे पहले compiler main function को ढूढेगा और main function के अन्दर जो भी function लिखे गये है उनको line by line execute करता है जो कि निम्नलिखित है
  •   compiler को सबसे पहले variables मिलेंगे जो कि integer type के है अगर हम variables में दशमलव में value देते भी है तो compiler उसे neglect कर देगा ये variables मेमोरी में 2-2 byte का space cover करेंगे जिसमे a variable में 5 तथा b variable में 7 value store होगी आप चाहे तो कोई और value दे सकते है 
  • इसके बाद compiler clrscr  function पर आयेगा और screen पर जो भी पहले का आउटपुट होगा उसका clear यानी erase कर देगा 
  • फिर compiler को printf function मिलेगा जिससे इस function के अन्दर जो भी statement लिखी है उसको console screen पर प्रिंट कर देगा यानी user को यही statements दिखायी देगी 
  • इसके बाद compiler अगले printf function पर जायेगा और dual quotes के अन्दर जो भी statements है उन्हें प्रिंट करेंगा इस function में मैंने %d use किया है इसमें compiler %d प्रिंट न कर इसकी जगह कोई value प्रिंट करेगा जो कि हमने dual quote के बाद variables के रूप में दी है यानी पहले %d कि जगह वह a variable कि value यानी 5 तथा दुसरे %d में b variable में store value (5) को और last %d में (a+b) means दोनों variables में store values को जोडकर प्रिंट करेगा यहाँ पर आप multiply या divide भी दे सकते है | 
  • last में compiler को getch function मिलेगा जिससे वह console screen को तब तक रोक कर रखेगा जब तक user कीबोर्ड से कोई character press नही कर देता है |        
     
      To know more visit my YouTube channel:  https://youtu.be/ez6rOkoLRaE
      To join whatsapp group:  https://chat.whatsapp.com/52TIXT1c7vF8hGALGQv8c8

















        

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. mere gyaan ko behatar banaane ke lie yah achchha lekh hai. upayogee post saajha karane ke lie dhanyavaad
    veb prograaming tutorial
    welookups

    ReplyDelete

Powered by Blogger.