Header Ads

Header ADS

First Program in C language in Hindi


First Program in C language-



हम C language के पहले program में Hello world प्रिंट करेगे अगर आप के पास सिस्टम नही है तो आप इस का प्रैक्टिकल अपने मोबाइल से भी कर सकते है आपको अपने मोबाइल में C language का प्रैक्टिकल करने के लिए TurboCdroid app download करना होगा app को download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://play.google.com/store/apps/details?id=www.turboc8.com.turbocdroider
Steps to create 1st program (Hello world!)-





    #include<stdio.h>
    #include<conio.h>
    void main( )
     {
         printf("Hello world!");
         getch();
     }
   

#include<stdio.h>

#include<stdio.h> का use हम compiler को यह बताने के लिए करते है कि इस program में stdio लाइब्रेरी के पहले से define ( pre-define) function ex- printf( ), scanf( ) का use करेंगे ये function programmer द्वारा नही बनाये जाते है ये function पहले ही define function है जिनका हम सीधा use करते है 


#include<conio.h>

     #include<conio.h> का use हम अपने program की आउटपुट स्क्रीन (console screen) के लिए करते है इस header फाइल से पता चल रहा है कि इस library के pre-defini function ex- clrscr( ), getch( )
का use हुआ है
 

void main( ){....}

      हम सारी coding इस main function के अन्दर ही होती है compiler केवल main function के अन्दर के function को ही execute करता है यानी हम सारी coding main function में ही करते है

printf("Hello world!");

      इस function का use हम console screen पर कोई message दिखने के लिए करते है function printf में parentheses ( ) के अन्दर dual code " " के अन्दर हम जो भी लिखेगे केवल वही message यूजर को console screen पर देखाई देगा

getch( );

    इस function का काम केवल एक character को लेना होता है यह function हमारी console screen को तब तक रोक कर रखता है जब तक हम कोई character प्रेस नही कर देते है


आउटपुट:
              Hello world!








इसी तरह आप अपना नाम या और कुछ प्रिंट करा सकते है मिलते है next blog में





1 comment:

  1. mere gyaan ko behatar banaane ke lie yah achchha lekh hai. upayogee post saajha karane ke lie dhanyavaad
    veb prograaming tyootoriyal
    welookups

    ReplyDelete

Powered by Blogger.